झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठोर
पेटलावद तेहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवली के सरपंच ओर जनपद सदस्य अपने गाव की लाइट की समस्या को हल करने के लिए जो डीपी लगाने का आदेश हुआ तो तत्काल उस कार्य को पुरा करने के लिए स्वयं हि कार्य करने लग गये। ताकी कोई जल्द मिले जल्द इस गांव की सभी प्रकार की समस्या का समाधान कर सके और इस गांव का विकाश कर सके। इसी लिए डीपी के लिए स्वयं हि मेहनत करने लगे ओर अपने हाथ से खड्डा खोद कर और गेती फावडा लेकर कार्य करने लग गये किसी इंतजार नहीं किया और भिड़ गये उस कार्य को पूर्ण करने के लिए। क्योकि उनका कहना है की जनता की सेवा करना हि हमारी पूजा है। क्योकि जनता हि भगवान हैं और उनकी पूजा करना हमारा फर्ज है क्योकि हम आज इस पद पर बने हैं तो यह इस गाव की जनता का हि आशीर्वाद हमे मिला है।