पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर राजा चौधरी सांवलिया जी क्षेत्र में प्रसिद्ध घोड़ा खेड़ा में स्थित गातोड जी देवता के दर्शन करने के पश्चात मोरवन ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया इसके पश्चात वर्षों से पारंपरिक तौर पर चले आ रहे करौली मेले में पहुंचे जहां पर सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रकाश चौधरी व डॉ राजा चौधरी को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया घोड़ा खेड़ा में स्थानीय लोगों ने गातोड जी देवता के दर्शन करवाएं जहां पर पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी डॉक्टर राजा चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए शुभ मंगल जीवन की प्रार्थना की तथा वर्तमान में गोवंश पर छाए काले बादलों को दूर करने की प्रार्थना करते हुए मानव जाति को कोरोना जैसी महामारी से दूर रखने की प्रार्थना की एवं किसानों के घर परिवार तथा क्षेत्र में सुख समृद्धि लाने की प्रार्थना की दोनों नेताओं की इस प्रवृत्ति को देखकर स्थानीय लोग बड़े प्रभावित हुए तथा दोनों नेताओं की खूब प्रशंसा की एवं उनके लंबी उम्र की कामना की इस दौरान घोड़ा खेड़ा के स्थानीय कार्यकर्ताओं में पंचायत समिति सदस्य देवी लाल जाट, मांगीलाल गाडरी, शंकर लाल गाडरी, देवी लाल गायरी, दिनेश गायरी एवं समस्त कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे गातोड जी के दर्शन करने के पश्चात दोनों नेता मोरवन ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुरा ग्राम में माताजी के भजन संध्या में पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया इस दौरान मौके पर पूर्व प्रधान सूरजमल पाटीदार, मोरवन सरपंच प्रतिनिधि नारायण लाल अहीर, नंगावली सरपंच प्रतिनिधि भेरूलाल जयसवाल, मोरवन पूर्व सरपंच नाथू सिंह मीणा एवं पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विमल जारोली के साथ श्रवण सालवी, हीरालाल लाल सालवी एवं समस्त मातेश्वरी मंडल लक्ष्मीपुरा तथा समस्त टोलगेट स्टाफ मौजूद रहे माता जी की भजन संध्या का आनंद उठा कर दोनों नेता करौली में आयोजित मेले का आनंद उठाने पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों ने दोनों नेता का स्वागत कर मेले को संबोधित करने की अनुशंसा की जहां पर पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी वर्षों से आयोजित होते आ रहे करौली में धार्मिक मेले का महत्व बताते हुए लोगों को धार्मिक एकता बनाए रखने का संदेश दिया इसके साथ एकजुट होकर सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपराओं के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का मार्ग प्रशस्त किया एवं मेले की तैयारियों को देखकर स्थानीय लोगों की प्रशंसा की इसी के साथ पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने जनता के समक्ष करौली से सोमवास रोड निर्माण के लिए मंत्री जी बात करने का आश्वासन दिया इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं में सरपंच प्रकाश डांगी, उपसरपंच अमरचंद कीर, वार्ड पंच केसरमल मेनारिया, जसवंत सिंह एवं रामलाल मेनारिया, दिनेश डांगी व संजय कुमार एवं इनके साथ अनेक युवा एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे!