पंकज बैरागी रिपोर्टर सुवासरा
सुवासरा निप्र नगर में स्थानीय गणपति चौक पर गणेश मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 9 दिन ही मां की आराधना के पर्व पर रोज प्रतिदिन विशेष गरबों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे अपना डांडिया सुवासरा गरबा खेलेगा महोत्सव के तहत सभी माताओं बहनों द्वारा गरबा डांडिया किए गए वही प्रतिदिन डांडिया रास प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिदिन प्रत्येक प्रतियोगी को पुरस्कार वितरण किए गए दिनांक दिनांक 4. 9 .2022 को मेगा फाइनल का आयोजन रखा जिसमें प्रतियोगियों को 101000एक लाख एक हजार के उपहार दिए जाएंगे जिसकी अध्यक्षता नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डग मुख्य अतिथि सुधीर गुप्ता सांसद मंदसौर श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार अध्यक्ष जिला पंचायत मंदसौर गोवर्धन लाल आंजना पटेल सरपंच घनश्याम धनोतिया सांसद प्रतिनिधि एवं शिव प्रकाश सोलंकी रहेंगे वही प्रथम पुरस्कार ₹21000 श्री श्याम सिंह जी चौहान जिला अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ मंदसौर ₹15000 सुश्री प्राचार्य टेरेसा मिंज शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल तृतीय पुरस्कार सुभाष पाटीदार सरपंच ग्राम पंचायत गुड़ादिया प्रताप 71 सो रुपए संजय फरक्या अध्यक्ष प्रेस क्लब परमेश्वर पाटीदार पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शुभम चौधरी जिला महासचिव युवा कांग्रेस 31 सो रुपए महेश कुमार बद्रीलाल जी मुजावदिया 21 सौ रुपए रविंद्र फरक्या कुमकुम साड़ी 15 सो रुपए देवेश गोयल वही सांत्वना पुरस्कार ₹501 सभी टीमों को उमेश सोनी दुर्गा ज्वेलर्स वही विशेष पुरस्कार ₹301 फाइनल में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को सोलू धनोतिया की ओर से दिए जाएंगे वही मेगा फाइनल में प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता टीम के कोरियोग्राफर को विशेष गिफ्ट रामगोपाल काला पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा सुवासरा गरबा खेलेगा डांडिया में सर्वश्रेष्ठ गरबा करने वाली 3 महिलाओं को विशेष गिफ्ट कैलाश काका आरामशीन वाले अपना डांडिया में गरबा करने वाली 9से18 वर्ष की तीन बालिकाओं को विशेष गिफ्ट अन्नपूर्णा नमकीन अपना गरबा में सर्वश्रेष्ठ गरबा करने वाली 9वर्ष से कम उम्र की तीन बालिकाओं को शंभूलाल मेहर युवा भाजपा नेता वही प्रतिदिन डांडिया रास प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता टीम के कोरियोग्राफर को मारुति राज कलेक्शन एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तीन पुरुस्कार मांद लिया सेल्स एजेंसी एंड बिल्डिंग मैटेरियल वही निर्णायक टीम को प्रत्येक को एक श्री प्रकाश शर्मा अंबिका लाइट डेकोरेशन की ओर से दिए जाएंगे जय माता दी गरबा मंडल के सभी सदस्यों ने नगर वासियों से निवेदन किया है कि सभी डांडिया रास प्रतियोगिता मेगा फाइनल में पधारे एवं सभी प्रतियोगिताओं का सभी प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करें।।