Uncategorized

*हिन्दू युवा जनजाति सगठन जिला अध्यक्ष रामसिंह भुरिया अवेध शराब ओर नशेली पदार्थ को लेकर सोपेगा ज्ञापन।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ / राणापुर हिन्दू युवा जनजाति सगठन ने खोला मोर्चा राणापुर लाइसेंसी दुकान से की जाती है अवेध शराब की सप्लाई तो ड्रग्स व कई और नशीले पदार्थों का हो रहा हे सेवन अभी तीन दिन पहले ही एक व्यक्ति सामोई का रहने वाला है बताया जा रहा हे की उसकी ड्रग्स के नशे के कारण मृत्यु हो गई हे ।
राणापुर में लगातार युवा पीढ़ी में नशे की लत बढ़ती जा रही हे जिसको लेकर प्रशासन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है हर नशीले पदार्थ पर समाझिक सोच और शहर में शांति के वातावरण के लिए हिन्दू युवा जनजाति सगठन शोपेगा राणापुर थाने पर नसीले पदार्थों के सेवन को लेकर ज्ञापन।

लाइसेंस की आड़ में कर रहे हे लाइसेंसी दुकान दार अपनी मन मानी रोजाना गाड़ियों से भर कर राणापुर दुकान से गुजरात तो अन्य कई जगह पहुचाई जाती है अवेध शराब। शराब की बिक्री अधिक संख्या में राणापुर लाइसेंसी दूकान से होती हे लेकिन कार्यवाही के नाम पर गरीब आदिवासी परिवार को किया जाता है परेशान। आदिवासी पर केश बना कर परेशान करने से अच्छा लाइसेंसी दुकान के मैनेजर पर करे कार्यवाही प्रशासन।

आए दिन राणापुर झबुआ में 34 1 के कई केश। बनाए जाते हे जिसमे अधिक संख्या में केवल आदिवासी समाज के व्यक्तिओ के केश बनाए जाते हे अवेध शराब क्या केवल आदिवासी समाज बेचता है क्या लाइसेंसी दुकानों पर अवेध शराब नही बेची जाती है ।
अगर हां तो प्रशासन आदिवासी पर कार्यवाही के नाम पर कागजी लीपापोती कर बचने से अच्छा लाइसेंसी दुकान राणापुर में हजारों की संख्या में शराब इकट्ठी हो कर रखी हे उसका स्टोक चेक करे और इतनी शराब जाती कहा हे इसकी जानकारी लेकर बडी बडी गाड़ियों के उपर केस बनाए अगर आपको गाड़ियां पकड़ में नहीं आती है तो हिन्दू युवा जनजाति सगठन अवेध शराब की गाड़ियां पकड़ कर प्रशासन को सोपेगा ।

प्रशासन का काम करेगा हिन्दू युवा जनजाति सगठन ज़िला अध्यक्ष रामसिंग भूरिया ।

समस्त हिन्दू युवा जनजाति सगठन कार्यक्रता समर्थित

कार्यवाही के नाम पर आदिवासी समाज को गुमराह कर उनके ऊपर छोटे छोटे केश बना कर उन्हे अपराधिक श्रेणी में डाल बड़े ठेकेदारों का बचाने का काम न करे प्रशासन

हिन्दू युवा जनजाति सगठन राणापुर लाइसेंसी दुकान से अवेध शराब की गाड़ियां भर के निकलती है तो उस पर करवाएगा कार्यवाही

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *