रिपोर्ट – सोनू पाटीदार
रतलाम | कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान तथा पीएम स्वनिधि योजना में कार्य नहीं करने तथा बैठक से अनुपस्थित पाए जाने पर नामली सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।कलेक्टर द्वारा महिला बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य करने निर्देश सभी सीडीपीओ को दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि विभाग के सीडीपीओ काम नहीं कर रहे हैं। शहरी पथ विक्रेता योजना में जावरा सीएमओ का कार्य अत्यंत कमजोर पाया गया। अभियान में अच्छा कार्य नहीं करने पर दस दिनों का वेतन काटने के लिए नोटिस भी जारी किया जा रहा है। बैठक से अनुपस्थित रहने पर सहायक संचालक मत्स्य का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।जिले में लगभग 9 हजार हितग्राहियों की एंट्री लंबित है। मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा में बताया गया की जनपद रतलाम ने घटिया काम किया तथा आलोट ने अच्छा काम किया है।कलेक्टर ने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण में ठीक ढंग से कार्य नहीं किया जा रहा है, सक्रियता से कार्य नहीं हो रहा है। अभी लगभग सवा तीन लाख कार्ड बनाए जाना है।