📰 झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरों चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 24 सितंबर, 2022
दिनांक 24 सितम्बर 2022 को स्थानीय नगर परिषद आम निर्वाचन 2022 हेतु की गयी तैयारी के सम्बन्ध में प्रेक्षक महेशचन्द्र चौधरी भारतीय प्रशासनिक सेवा (सेवानिवृत्त) द्वारा नगर परिषद कार्यालय में निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर का निरीक्षण किया गया एवं राजनेतिक दलों के साथ बैठक ली गयी जव उनकी समस्याओं को सुना एवं समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन प्रेक्षक महोदय द्वारा दिया गया जिसके बाद मतदान केंद्र 01 और 09 का निरीक्षण एवं इसके पश्चात प्रेक्षक महोदय द्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारी पलकेश परमार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश गोले के साथ निर्वाचन हेतु उत्कृष्ट उ. मा. वि. रानापुर में बनाये गये दृढ कक्ष एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये गए प्रेक्षक महोदय द्वारा निर्वाचन की अभी तक की तैयारीयों पर संतोष व्यक्त किया गया।