Featured
FeaturedListNews

प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से राज्य प्रशासनीक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किए गए।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 23 सितंबर 2022 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ के आदेशानुसार प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्व में जारी किए गए कार्यालयीन आदेश क्रमांक 5972-73/स्थापना/दिनांक 26 जुलाई 2022 में आंशिक संशोधन करते हुए जिले में कार्यरत राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य निम्नानुसार कार्य विभाजन किया जाता है। संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/दण्डाधिकारी झाबुआ सुनील कुमार झा,जिसमें कार्य का विवरण क्रिमिनल 1-दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार, 2-कानून व्यवस्था संबंधी कार्यवाही अपने क्षेत्रान्तर्गत, 3-25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत लावारिस संपत्ति का निराकरण। राजस्व 1- म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 22 के अंतर्गत तहसील झाबुआ में अनुविभागीय अधिकारी के कर्त्तव्यों का संपादन। 2- विभिन्न विधि विधान एवं परिपत्रों क अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी के रूप में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग। 3- विस्फोटक पदार्थो का नवीनीकरण एवं विस्फोटक सामग्री का निर्धारित लायसेंसों के अनुशंसा में भण्डारण उपयोग निरीक्षण एवं अन्य विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत अन्य प्रासंगिक कार्यवाही इस हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की और से प्राधिकृत अधिकारी। 4- रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट अपने क्षैत्राधिकार के अंतर्गत। 5- म.प्र. सार्वजनिक भवन तथा स्थान विनियम अधिनियम 1984 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारी। 6- वक्फ सम्पत्ति का कार्य, 7- भू-अर्जन अधिकारी तहसील झाबुआ के समस्त प्रकरण। विविध 1- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं समीक्षा। 2- नगर पंचायत/ नगरपालिका झाबुआ की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं समीक्षा, 3- प्रभार क्षैत्र में-सांस मद/विधायक निधि के कार्यों/सी.एम.हेल्प लाईन/पेयजल की स्थिति/मध्यान्ह भोजन/स्वरोजगार संबंधी योजनाऐ/स्व सहायता समूह/पी.एच.ई. से संबंधित कार्य स्वच्छता अभियान,सतही एवं भू-जल संग्रहण एवं संवर्धन मिशन के कार्य/वृक्षारोपण/हरियाली/फसलबीमा/ग्रामोद्योग/ग्रामीण यांत्रिकी सेवा/मनरेगा योजना/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना/ई-गवर्नेस/लोक सेवा ग्यारंटी/सामाजिक न्याय/समग्र स्वच्छता अभियान/अन्त्योदय मेला/मुख्यमंत्री की घोषणएं/स्वास्थ्य विभाग/पशु चिकित्सा विभाग/सामाजिक न्याय विभाग की योजनओं का निर्धारित समय-सीमा में क्रियान्वयन, कार्यो की समीक्षा एवं समय-समय पर निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण संबधी कार्य। 4- सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्य एवं नियंत्रण संबंधी कार्य, 5- म.प्र. दुकान तथा स्थापना अधिनियम 1958 की धारा-51 (ब) के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग, 6- म.प्र.लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, 7- म.प्र. स्थान अधिनियम के अंतर्गत भाडा नियंत्रण के अधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत, 8- जाति एवं आय प्रमाण-पत्र जारी करना। 9- नजूल अधिकारी, 10-अनुभाग में वाहन अधिग्रहण अधिकारी/अनुभाग में सत्कार अधिकारी, 11- प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक एक्ट के अंतर्गत अनुविभाग से संबंधित कार्यवाही। 12- सीलिंग एक्ट के तहत अनुभाग में सक्षम अधिकारी। 13- म.प्र. कोषालय संहिता 125 के अंर्तगत तहसील में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि समस्त आहरण एवं संवितरण के अधिकार। 14- उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन) 15- नोडल अधिकारी शिक्षा/स्वास्थ्य/सर्व शिक्षा अभियान 16- समय-समय पर सौंपे गये कार्य।
डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी झाबुआ एल.एन. गर्ग जिनका कार्य का विवरण 1. लायसेंस परमिट शाखा 2. भू-अभिलेख 3. सीलिंग 4. नजूल 5. राजस्व लेखा 6. विधानसभा नोडल अधिकारी 7. जे.सी.शाखा 8. लंबित आश्वासन/लंबित कंडिकाओं का निराकरण 9. सहायक अधीक्षक सामान्य शाखा 10. सहायक अधीक्षक राजस्व शाखा 11. जनगणना शाखा 12. रोस्टर निरीक्षण 13. वरिष्ठ लिपिक एक एवं दो 14. एफपीडी.शाखा 15. लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन 16. रेवेन्यू मोहर्रिर/आध्यात्म शाखा 17. समय-समय पर सौंपे गए कार्य।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *