रिपोर्ट – विक्रम सिंह राजपूत
कर्मचारी चयन मंडल,भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय से संबंधित पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया जाता है।लेकिन पूर्व में देखा गया है कि लाइब्रेरियन, असिस्टेंट लाइब्रेरियन,लाइब्रेरी असिस्टेंट, कैटालोगर, डॉक्यूमेंट ऑफिसर एवं अन्य पदों पर जो परीक्षा अभी तक आयोजित की गई है, उसमें पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम की निरन्तर अनदेखी की जा रही है,जिससे पुस्तकालय विषय मे उचित ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों का चयन नही हो रहा है। जबकि अन्य राज्यों में जितनी भी पुस्तकालय से संबंधित परीक्षाएं आयोजित की जा रही है उन सभी मे सिर्फ पुस्तकालय विषय को ही महत्व दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी अन्य परीक्षाएं जैसे कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में उसी विषय से संबंधित पाठ्यक्रम को पूंछा जाता है परंतु पुस्तकालय से संबंधित परीक्षाओं में निरन्तर विषय के ज्ञान की अनदेखी की जा रही है।

लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन,मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव पंकज सोनी ने बताया कि लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन,मध्यप्रदेश ने कर्मचारी चयन मंडल (PEB) से पत्र लिखकर मांग की है कि आगामी सभी पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान से सम्बंधित परीक्षाओं में केवल पुस्तकालय विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम को ही शामिल किया जाए।
मध्यप्रदेश में बी.लिब/एम.लिब. योग्यता के आधार पर जो भी परीक्षा आयोजित की जा रही है उसमे इसी विषय से संबंधित पाठ्यक्रम को ही शामिल किया जाएं।
अभिषेक सिंह राजपूत
अध्यक्ष
लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन, मध्यप्रदेश