तहसील रिपोर्टर विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
आज ग्राम पंचायत पाडलिया लाल मुहा में । स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में रास्तों पर पढ़ें अतिक्रमण हटाए गए स्वच्छ मार्ग बनाए गए एवं सभी रास्तों पर बंद पड़ी ना लिया फिर से चालू की गई। जिसमें। उषा बाई सत्यनारायण जी कुमावत (जनपद सदस्य) । अनुराधा सुरेश जी खारोल (सरपंच) एवं भंवर दास जी बैरागी( उपसरपंच)भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ दलोदा मंडल-संयोजक किशन लाल जी शर्मा ।।
वार्ड मेंबर, समरथ पटेल, रंगलाल मोहनलाल, सहायक सचिव मोहनलाल धनगर। आदि ग्राम के युवा साथी गणों का सहयोग मिला एवं सभी ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग मिला
ग्राम को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की सभी युवा साथियों ने शपथ ली । गांव के सभी रास्ते आसपास बिखरी गंदगी स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है