राठौड़ समाज की वजह से किया चुनाव लड़ने से मना
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
पेटलावाद क्षेत्र के अधिकरात प्रत्यासी गौतम ने वार्ड क्रमांक 6 से चुनाव लड़ने से किया इंकार जी हा हम बात कर रहे है पेटलावाद क्षेत्र की नगर पालिका के होने वाले चुनाव की जिसमे मे अपनी प्रबल दावेदारी रखने वाले गौतम ग्रुप के प्रमुख गौतम गेहलोत को भाजपा पार्टी से उम्मीदवार घोषित किया गया था।मगर किसी बात का बुरा लगने पर गौतम ने मीडिया के सामने आकर पार्टी से वापस फार्म ले लिया हे ओर इसका करण राठौड़ समाज का बताया ओर पार्टी से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। ओर उनका कहना हे की वहा पर किसी प्रकार की सेवा करना हे तो वह सिर्फ सामाजिक मुद्दों पर हि करना है ओर उनके दिल को चोट लगी है जिसकी वजह से उन्होंने यह निर्णय लिया है। कहा की राठौड़ समाज द्वारा किसी को भी फार्म दिया होता तो मे गलत होता मगर राठौड़ समाज द्वारा एक सामाजिक मुद्दा बनाया गया उससे मेरे दिल को बहुत चोट पहुंची है। समाज मे रहकर वे सामाजिक तोर पर सेवा करते रहेंगे।