रिपोर्टर पंकज राठौर
कलेक्टर श्री सिंह ने तुरंत किया जांच दल गठित
मंदसौर 13 सितम्बर 22/ वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने किसानों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री गौतम सिंह को तत्काल फसल क्षति सर्वे करने के निर्देश प्रदान किए हैं। जिले में अतिवृष्टि एवं कहीं-कहीं अत्यधिक कम वर्षा होने से सूखे की स्थिति निर्मित होने से फसलों में क्षति हुई। जिस की चिंता वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा की गई। उनका कहना है कि किसानों को किसी भी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक किसान का शतप्रतिशत सर्वे कराया जाएगा। कोई भी किसान सर्वे से वंचित नहीं होगा। एक भी किसान फसल सर्वे से वंचित नहीं रहेगा। सर्वे के लिए प्रत्येक गांव में सर्वे दल जाएगा तथा फसल का सर्वे करेगा। सर्वे के संबंध में कलेक्टर को विस्तार से निर्देश प्रदान किए गए हैं। इस विषय में किसानों को किसी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने तत्काल फसल सर्वे के लिए सर्वे दल गठित कर दिया है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को फसल सर्वे के संबंध में सख्त निर्देश प्रदान किए। सर्वे करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सर्वे के लिए तहसील मंदसौर, दलोदा, मल्हारगढ़, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा के लिए अलग-अलग दल बनाए गए हैं तथा प्रत्येक दल के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही इस कार्य के लिए दल के सहायक नोडल अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। इस सर्वे दल में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल है, जो प्रत्येक गांव : गांव जाकर फसल क्षति की जांच कर सर्वे करेंगे तथा रिपोर्ट कलेक्टर को 20 सितंबर को प्रस्तुत करेंगे।