झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ- वर्षा ऋतु उपरांत मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए वाहक जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू,चिकुनगुन्या इत्यादि के संभावित प्रसार के रोकथाम हेतु जिला मलेरिया अधिकारी दिनेश्वर सिंह सिसोदिया के निर्देशन में केटेगरी 01 एंव केटेगरी 03 के चयनित ग्रामों में सम्मिलित ग्राम फुलधावड़ी, आमलीपठार, खाखरखेड़ी, लोहारिया (ब्लाक-कल्याणपुरा) तथा झाबुआ शहर के स्थाई/अस्थाई जलस्त्रोंतों में आज दिनांक 10 सितम्बर 2022 को लार्वाभ्क्षी गॅम्बुसिया मत्स्य बीज का संचयका किया गया। मछली संचयन के अवसर पर ग्राम फुलधावड़ी के तड़वी श्री सुनील भूरिया,ग्राम आमलीपठार के तडवी श्री खुमसिंह डामोर, प्रभारी मलेरिया निरीक्षक श्री धनसिंह चौहान,ए.एन.एम., ग्राम की आशा श्रीमती पार्वती डामोर (आमलीपठार) एंव आशा सहयोगिनी,सर्वलेंस कार्यकर्ता राजेन्द्र हुरमाले,एंव कार्यालय के फील्ड वर्कर नारायण वसुनिया की उपस्थिति में मत्स्य बीज का संचयन किया गया। जल स्त्रोंतों में मछली डालने का उद्देश्य गम्बुसियां मछली लार्वा को खा जाती हैं, जिससे कि मच्छर नही पनपेगें एंव रोगों के प्रसार पर नियंत्रण हो सकेगा। केटेगरी के चयनित ग्रामों मे मत्स्य बीज के संचयन की कार्यवाही सम्पूर्ण माह में चलती रहेगी। मत्स्य बीज के संचयन की कार्ययोजना अनुसार ब्लाक के मलेरिया निरीक्षक, सर्वलेंस वर्कर,ए.एनएम.,आशा एंव आशा सहयोगिनी एंव विभाग के फील्ड वर्कर द्वारा ग्राम के जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में गॅम्बुसिया मत्स्य बीज का संचयन किया जा रहा हैं।
ग्रामों मे मत्स्य बीज के संचयन के दौरान जन समुदाय से अपील की गई है कि अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें । घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई करें । अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें । घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें,एंव जमा हुए पानी को निकाल दें। घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं कररवाए एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी जांच करवायें ओर इलाज करवाये।