झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) आदेश दिनांक 7 सितम्बर 2022 के अनुसार सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के ज्ञाप दिनांक- एफ-7/2022 पांच/502 मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के पत्र दिनांक 5 जून, 2022 एवं ज्ञाप दिनांक 02 सितम्बर 2022 के द्वारा स्थानीय निकायों के निर्वाचन के दौरान प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संभावित दुरुपयोग एवं पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने हेतु जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। जिसमें नामांकित प्रतिनिधि सिद्धार्थ जैन, आईएएस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ मो.न. 9625085203 को अध्यक्ष, एसएस मुजाल्दा अपर कलेक्टर झाबुआ एवं सहायक रिर्टर्निंग ऑफिसर, नगरपालिका परिषद झाबुआ मो.न. 9425192554 को सदस्य, उपायुक्त सहकारिता विभाग झाबुआ को सदस्य, सुधीर कुशवाह प्रभारी जिला जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव, डॉ. के. के. त्रिवेदी वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार झाबुआ सदस्य, हरिश यादव अधिमान्य पत्रकार को सदस्य नामांकित किया गया है।
यह गठित कमेटी वर्णित आदेश के अनुक्रम में पेड न्यूज पर नियंत्रण रखेगी एवं कमेटी के सदस्य सचिव मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के द्वारा निर्धारित प्रारूप पीएन-1 एवं पीएन-2 में अपेक्षित जानकारी भेजना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
























