Uncategorized

चार नगरपालिका को लेकर भाजपा कि बैठक हुई सम्पन

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ जिले के चारों नगरपलिका के परिषदों में पार्टी जिसे भी उम्मीद्वार घोषित करे या टिगिट मिले सभी ओर एक साथ मिलकर व एकत्रित होकर पार्टी हित में कार्य करना होगा। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जिला प्रभारी हरिनारायण यादव द्वारा बताया गया की भाजपा सरकार का एक हि लक्ष्य है की झाबुआ जिले के चारो नगर और परिषदों रख सिर्फ और सिर्फ बीजेपी की हि फतह हासिल करना हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक जी का कहना है की

झाबुआ जिले में होने वाले नगरीय परिषद् चुनाव को लेकर भाजपा को इन चारो दिशाओ में एक साथ सम्मिलित होकर बैठक करनी होगी और अपने समस्त कार्यकर्ताओ को लेकर झाबुआ, थांदला, पेटलावद एवं रानापुर में हुई बैठके हुई है उसी के आधार पर इस चुनाव को जितना है।

झाबुआ। जिले में होने वाले चार नगर परिषदों झाबुआ, थांदला, पेटलावद एवं रानापुर में चुनाव प्रक्रिया के बीच भाजपा की बैठक 5 सितंबर, सोमवार को इन सभी क्षेत्रों में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा के जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार एवं शैलेष दुबे आदि ने चारो नगर परिषदों में वार्डों से भाजपा से चुनाव लडने के इच्छुक समस्त उम्मीद्वारों से आव्हान करते हुए कहा कि पार्टी स्तर पर वार्डों से चाहे जिन भी प्रत्याशियों का टिकीट फायनल हो, सभी को एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में एकजुट हों जाना है। टिकीट को लेकर किसी भी कार्यकर्ता में विरोधाभास या आपसी मन-मुटाव नहीं होना चाहिए।
ज्ञात रहे कि जिले में रानापुर, थांदला, पेटलावद बाद अंत में सोमवार शाम करीब 5.30 बजे से झाबुआ की बैठक स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसका संचालन करते हुए भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने प्रारंभ में बताया कि जिले में चारों नगर परिषदों के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। चुनाव में प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क के लिए समय कम बचा है, इसलिए हमे पूरी ताकत और एकता के साथ एकजुटकर होकर जिले की चारो नगर परिषद् में कमल का फूल खिलाना है। बैठक की शुरूआत में भाजपा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओएल जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जयेन्द्र बैरागी, युवा भाजपा नेता भूपेश सिंगोड़ आदि ने संगठन गीत के माध्यम से सभी में एकजुटता का मंत्र फूंका। बैठक में विशेष रूप में भाजपा जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान एवं भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक भी उपस्थित रहे।
साथ ही पार्टी के फैसले को सभी स्वीकार करे।
बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने मुख्य रूप से वार्डों में भाजपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा कि जिले की चारो नगर परिषदों में अब चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन फार्म प्राप्त करने और जमा करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। ऐसे में जल्द ही पार्टी स्तर से चारो नगर परिषदों में वार्डों सें उम्मीद्वार तय किए जाएंगे। उम्मीद्वार तय होने के बाद पार्टी की मुहर जिस भी प्रत्याषी पर लगे, हमे बिना किसी मनमुटाव और मतभेद भूलाकर उसका प्रचार-प्रसार करना है। पार्टी को ही सर्वोपरि मानना है। हमारा लक्ष्य, जिले के चारो नगर परिषदों पर भाजपा का परचम लहाराना है। बैठक के अंत में आभार भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक ने माना। भाजपा में पैलेस गार्डन झाबुआ पर हुई बैठक में सभी जिला भाजपा, भाजपा मंडल झाबुआ, भाजयुमो, भाजपा महिला मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, अल्पंसख्यक मोर्चा के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के साथ वार्डों में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार के साथ कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *