टांड़ा बरूड़ निप्र समिपथ ग्राम छोटी ऊन मे आज करीब 2 बजे के लगभग खनिज विभाग ने एक जिसीबी को अवैध रूप से मुरम का अवैध उत्खनन करते हुए पकडा जिसे जप्त कर ऊन थाना की ओर ले जा रहा ओर थाना परिसर पर अभिरक्षा में खडी की गई खनिज विभाग के दल मे खनिज निरिक्षण प्रियंका आजनारे राकेश यादव होमगार्ड जवान खनिज विभाग की लगातार धरपकड व कार्यवाही से भी अवैध उत्खनन नहीं रूक पा रहा जिधर भी खनिज विभाग जाच करने पहुंच रहा है उधर कई जिसिबी तो फोकलेन ओर ट्रेक्टर भी पकड़ कर थानो की अभिरक्षा में खडे किये जा रहे है अवैध रेत मुरम उत्खनन करनेवाले जरा भी पिछे नहीं हट रहे खनिज विभाग भी कार्यवाही करने में पिछे नहीं हट रहा है