Featured
FeaturedListNewsWorld News

पुलिस विभाग के 1536 आवासों/कार्यालय भवनों का उद्घाटन/शिलान्यास किया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ के कालिदेवी के थाने का माननीय केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा आज दिनांक 22.08.2022 को पुलिस विभाग के 1536 आवासों/कार्यालय भवनों का उद्घाटन/शिलान्यास किया गया।
इसी कड़ी में आज थाना कालीदेवी के नवीन थाना भवन का उद्घाटन भी किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सीधे वेबलिंक द्वारा वर्चुअली किया गया।


उक्त अवसर पर आमंत्रित अतिथियों के रूप में पूर्व विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, लक्ष्मण सिंह नायक जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं आमंत्रित अन्य जनप्रतिनिधि के आतिथ्य में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ अरविंद तिवारी, अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे व अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं उनका परिवार उपस्थित रहे।
नवीन थाना भवन के बनने से थाने में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को कार्य करने में सुविधा मिलेगी एवं थाने में आने वाले आमजन को पानी, बैठने की व्यवस्था एवं महिलाओं के लिए महिला डेस्क की व्यवस्था व आगंतुक कक्ष की व्यवस्था है। थाने में बाहर से आने वाले अतिरिक्त बल के लिए ठहरने आदि की संपूर्ण व्यवस्था है। उक्त थाना भवन एक करोड़ 13 लाख में बनकर तैयार हुआ है। भवन का निर्माण मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया गया। यह थाना CCTNS से जुड़ा होकर अत्याधुनिक संसाधनों से लैस रहेगा।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *