आलोट – संवाददाता अतुल वर्मा
आलोट- अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन करनाल (हरियाणा) में आयोजित किया गया। जिसमे 17 राज्यो के सेकड़ो श्रोता पहुँचे। सारस्वत ब्राह्मण भवन करनाल में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक रेडियो श्रोताओ और आकाशवाणी के उदघोषकों ने शिरकत की। श्रोता दिवस की शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई थी अब यह परम्परा पूरे देश भर में चल रही है वही इस प्रकार के आयोजन आलोट नगर में भी सन 2000 व 2008 में हो चुके है। इस कार्यक्रम में मालवा रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष बलवंत कुमार वर्मा एवम साथी जगदीश धाकड़, श्याम मेहर एवम बालाराम मेहर को उत्कृष्ट श्रोता विशेष सम्मान स्वरूप शिल्ड व प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्रोता संघ के शंकर लाल बामनिया, लक्ष्मण माल, शम्भू लाल गेहलोत, विक्रम मालवीय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी।