झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ, 22 अगस्त 2022 जिलें में नवीन क्षेत्रों मे सहकारी सोसायटियों का गठन होगा। इनमें ग्रामीण-परिवहन, खनिज सहित घरेलू सेवा क्षेत्रों में सहकारी समितियां बनाई जाएगी। इसके विस्तार के लिए जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की पहली बैठक कलेक्टर सोमेष मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में दिनांक 22 अगस्त को संपन्न हुई। कोर कमेटी द्वारा सहकारिता क्षेत्र के विस्तार हेतु गतिविधियों का चिन्हांकन करने और उसके आधार पर सहकारी समितियों के गठन पर विचार किया गया। ऐसे नवीन क्षेत्रों के अन्तर्गत नवीन ग्रामीण परिवहन, खनिज, पर्यटन, श्रम, सर्विस सेक्टर, स्वास्थ्य, सूचना प्रोद्योगिकी, उद्योग, सेवा क्षेत्र आदि नये क्षेत्रों मे सहकारिता को प्रोत्साहन देना शामिल है।
बैठक मे कमेटी अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने यह सुझाव दिया कि सी.एम. राईज स्कूल की बुनियादी व्यवस्थाओं एवं प्रबंधक हेतु भी सहकारिता के माध्यम से नवाचार किए जाने की कार्ययोजना बनाई जाए। यह भी चर्चा हुई कि जन चिकित्सा एवं औषधियों की उपलब्धता जैसे विषयों पर भी सहकारी सोसायटियॉ बनाने पर विचार किया जाए ताकि जैनेरिक दवाएं न्यूनतम दर पर उपलब्ध हो सकें। आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, अपर कलेक्टर एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित समस्त विकास विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।