Uncategorized

’’विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर लार्वानाशक छिड़काव एंव जागरूकता अभियान’’ चलाया गया।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 22 अगस्त 2022 ’’विश्व मच्छर दिवस-20 अगस्त 2022’’ के अवसर पर वाहक जनित बीमारियों के प्रसार पर नियंत्रण एंव मच्छर जन्य परिस्थितियों के समाप्तिकरण के उद्देश्य से आज दिनांक 20.08.2022 को जिला जेल एंव गैस अथॅारिटी इण्डिया प्रा.लिमि.टॉउनशीप झाबुआ के अन्दर परिसर में जल-जमाव क्षैत्रों में मलेरिया कार्यालय के अधिकारियों,कर्मचारियों के द्वारा निरीक्षण कर फील्ड वर्करों के द्वारा लार्वानाशक कीटनाशक का छिड़काव कर मनाया गया। छिड़काव कार्य के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी दिनेश्वर सिंह सिसोदिया,जिला व्ही.बी.डी. सलाहकार जितेन्द्र सिंह बघेल, जिला जेल अधीक्षक, राजेन्द्र हुरमाले,सर्वलेंस वर्कर, एंव मलेरिया कार्यालय के फील्ड वर्कर उपस्थित रहें । परिसर में मच्छर जन्य परिस्थितियों को समाप्त करने हेतु नियमित रूप से साफ‘सफाई करने की आवश्यक समझाईश दी गई।
चूंकि वर्तमान समय में वर्षा ऋतु होने सें वाहक जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुन्या इत्यादि के प्रसार की संभावना बनी रहती हैं, इस हेतु मच्छर जनित रोग से बचाव एंव नियंत्रण हेतु झाबुआ शहर क्षैत्र के प्रत्येक वार्ड में सघन लार्वा सर्वे कार्य किया जा रहा हैं। डेंगू से बचाव एंव नियंत्रण के उपाय की जानकारी जन-जन तक पहूंचाने हेतु विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं, मलेरिया कार्यालय के फील्ड वर्कर एंव वार्ड में पदस्थ्य शहरी उषा के द्वारा प्रतिदिन घरों में लार्वा सर्वे कार्य के अन्तर्गत घर के पानी के कन्टेनरों, बर्तनों का निरीक्षण कर लार्वा पाये जाने पर कन्टेनरों में कीटनाशक ठजप का छिड़काव किया जा रहा हैं तथा शहरी क्षैत्र की दुकानों के आसपास पडे़ बेकार टायर में एंव जल-जमाव क्षैत्र में कीटनाशक टेमेफॉस का छिड़काव मच्छर जन्य परिस्थितियों को समाप्त करने के लिये किया जा रहा हैं। साथ ही जिले के प्रत्येक सामु.स्वा.केन्द्र के उप स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रत्येक ग्रामों में ग्राम की आशा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, बहु.स्वा.कार्यकर्ता एंव आशा सहयोगिनी द्वारा अपने भ्रमण के दौरान नियमित रूप से सघन लार्वा सर्वे एंव बुखार रोगी की खोज कर जांच एंव उपचार की कार्यवाही की जा रही हैं।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *