रिपोर्ट रावेंन्द्र उरमलिया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एसडीओपी महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही
घटना का विवरण – दिनांक 19.08.2022 को फरियादिया कु. प्रीती कुशवाहा(परिवर्तित नाम) पिता पप्पू कुशवाहा उम्र 14 वर्ष सा. पैकोरा थाना सिहपुर की अपने पिता पप्पू कुशवाहा एवं गांव के रामभजन कुशवाहा के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लिखाई कि मै ग्राम पैकोरा की रहने वाली हूं कक्षा 8वीं में शासकीय स्कूल करसरा में पढ़ती हूं कल दिनांक 18/8/22 को शाम करीबन 4.00 बजे मै स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपनी सहेली रूची कुशवाहा(परिवर्ति नाम) के साथ पैदल अपने घर पैकोरा जा रही थी जैसे ही मै मनोज कुशवाहा के खेत के पास रोड में पहुची तो सामने से एक मो.सा. आ रही थी जिसमें दो लोग बैठे हुये थे पीछे पप्पू सिह नि. पैकोरा का बैठा था जैसे ही मो.सा. मेरे बगल से निकली तो पप्पू सिह नें बुरी नियत से मेरे सीने में हाथ लगाया और मो.सा. करसरा तरफ चली गई मो.सा. चलाने वाले का नाम नहीं जानती हूं फिर मै रोते हुये अपने घर पहुची और अपनी मां संगीता कुशवाहा एवं पिता पप्पू कुशवाहा को उक्त घटना के बारे में बताई । शाम होने एवं साधन न होने के कारण कल रिपोर्ट करने नहीं आई हूं आज अपने पिता एवं रामभजन कुशवाहा के साथ रिपोर्ट करने आई हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जाए । फरियादिया कि रिपोर्ट पर अप.क्र.251/22 धारा 354 ता.हि. ,7/8 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी की पता तलास किया गया जिसे आज दिनांक 20.08.2022 को गिरफ्तार किया जाकर मय चेक लिस्ट के पेश न्यायालय किया गया है । माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम –रमेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह पिता हीरा सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पैकोरा थाना सिंहपुर जिला सतना (म.प्र.)
- सराहनीय भूमिका*- श्रीमान उप.निरी.शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर,उप निरी. महेन्द्र गौतम चौकी प्रभारी रैगांव,सउनि पुष्पेन्द्र सिंह,आर.भरत बागरी, रजनीश सिंह ,मोहित प्रजापति