क़यामपुर – जयेश सेठिया
कयामपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य आयोजन करता ग्राम पंचायत कयामपुर। जीसमे कन्या माध्यमिक विद्यालय कयामपुर बालक माध्यमिक विद्यालय कयामपुर बालक प्राथमिक विद्यालय कयामपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कयामपुर के छात्र छात्राओं ने उत्साह से तिरंगा हाथ में लेकर रैली में भाग लिया इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय प्रतिक वेशभूषा में उच्च स्तर पर सजा कर रैली के साथ शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए। गांव के सरपंच श्री जगदीश सरकार उपसरपंच श्री दिनेश भीरमा जनपद प्रतिनिधि श्री संजय मंडलोई सर्वश्री प्रसुन मंडलोई विनोद मंडलोई दीपक मंडलोई महेश सोनी दिलीप जी भटनागर प्रमोद जी सेठिया पलक मेडिकल श्री रवि गुप्ता श्री जितेन सेठिया श्री मुमताज भाई समाजसेवी श्रीओम प्रकाश सोनी जावेद भाई कुरेशी गांव के शहर काजी साहब व तेजेंद्र सिंह कुशवाह राधेश्याम माली ग्राम पंचायत कयामपुर के सभी सम्मानीय पंच गण और विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं गांव के सभी पत्रकार बंधु सभी ने बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रभक्ती से ओतप्रोत नारे लगाए तथा साथ में मधुर आवाज में राष्ट्रगीत गाए गए विद्यालय की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई एवं भारत माता बन कर रैली में भाग लिया।