खरगोन जिला ब्यूरो चीफ पंकज सिंह ठाकुर
भारत आजादी का 75 वाँ
अमृत महोत्सव 15 अगस्त को मना रहा है ।
भारत सरकार के आदेशानुसार 13 अगस्त से 15 अगस्त तक
तिरंगा महोत्सव का समय निर्धारित किया है।
भारत की आन बान शान के लिए मानवाधिकार सुरक्षा ने बाइक रैली पुलिस थाना बरुडं से होते हुए अम्बेडकर मोहल्ला, बावनी चोक,श्री कृष्ण मंदिर बाजार चोक होते हुवे मुख्य मार्ग से वापस पुलिस थाने मैं रैली का समापन हुवा
बाइक रैली (तिरंगा
यात्रा) का उद्देश्य भारत देश के प्रति मानव समाज मे जज्बा कायम रखना है।
इस रैली में मानवाधिकार सुरक्षा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शतीस गांगले जिला अध्यक्ष कमल गांगले,तहसील अध्यक्ष सुनील दवाने उपाध्यक्ष रूपेश प्रजापत, ग्रामीण जगदीश जायसवाल,पूर्व सरपंच गिना अछाले,उपस्थित रहे।मानवधिकार की इस तिरंगा यात्रा को लोगों के द्रारा प्रशंसा की ओर बताया गया तिरंगा देश की आन बान शान हैं