Featured
FeaturedNewsPoliticsWorld News

डॉ राजा चौधरी ने कि मुख्यमत्री श्री अशोक गहलोत व ऊच शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र सिह यादव से मुलाक़ात।

रिपोर्ट – मोहनदास बैरागी

उदयपुर दौरे पर आये सीएम अशोक गहलोत व ऊच शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र सिह यादव से मुलाक़ात करने नेता प्रतिपक्ष डॉ राजा चौधरी पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के आदेश से मुलाक़ात करने उदयपुर पहुचे उदयपुर मे सीएम अशोक गहलोत व ऊच शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र सिह यादव से मुलाक़ात करने पर डॉ राजा चौधरी ने दोनों को अंगोछा व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा सीएम अशोक गहलोत ने डॉ राजा चौधरी को थपथपाया व अपने गले से अंगोछा उतारकर पुनः डॉ राजा चौधरी को पहनाया और डॉक्टर राजा चौधरी ने भगवान श्री सांवलिया जी की मूर्ति सीएम साहब को भेंट की व प्रसाद भेंट किया व दोनों ने पुर्व विधायक प्रकाश चौधरी के कुशलता के बारे मे पूछा व डॉ राजा चौधरी से खूब हसीं मजाक कि व बड़ीसाद्ड़ी विधानसभा क्षेत्र के बारे मे जानकारी ली इसी दौरान डॉ राजा चौधरी ने गाडरी समाज के देवता श्री अनगड बावजी कि जयंती मे आयोजित होने वाले मेले मे आने का न्योता दिया व ऊच शिक्षा मन्त्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव से राजकीय महाविद्यालय बड़ीसादड़ी कि समस्याओ के बारे मे जानकरी दी तथा बताया कि राजकीय महाविद्यालय बड़ीसादड़ी मे छात्राओ के लिए शौचालय एव बाथरूम‌ कि समुचित व्यव्स्था नहीं हे और कॉलेज में ना तो चपरासी है और ना ही प्रिंसिपल और ना ही अन्य स्टाफ कॉलेज मे पक्की बाउंड्री कि आवश्यकता हे छात्रों के पढ़ने के लिए सिर्फ तीन कमरे हि हे और कॉलेज को आंगनवाड़ी की तरह चलाया जा रहा हे इसी प्रकार कि अन्य समस्याओ के बारे मे बताते हुए उनके निवारण कि बात कहीं इस पर प्रतिक्रिया करते हुए श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने सभी समस्याओ के निवारण के लिए वादा किया डॉ राजा चौधरी ने सीएम साहब को धनगर गाडरी समाज के लोक देवता श्री अनगढ़ बावजी की जयंती पर आयोजित होने वाले मेले में आने का न्योता दिया जिस पर सीएम श्री अशोक गहलोत ने अनगढ़ बावजी मेले के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा मेला कब आयोजित होगा इसके बारे में पूछा तथा मेले में आने का आश्वासन दिया साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री श्री राजेंद्र सिंह यादव ने आने वाले चुनाव पर बड़ी सादड़ी विधानसभा का 2 से 4 दिन तक दौरे पर आने को कहा इस मुलाकात के दौरान सांवलिया जी मंदिर मंडल के अध्यक्ष श्री भेरू लाल गुर्जर, नेता प्रतिपक्ष डॉ राजा चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष श्री लाल पाटीदार, बड़वाई सरपंच शंकर लाल मेघवाल, उपसरपंच व नारायण लाल गायरी, सुरेश गुर्जर, किशन गुर्जर तथा अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे!

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *