प्रदेश में हर घर तिरंगा लगाने की मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी की अपील
खरगोन – खरगोन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जमीअत उलमा हिन्द के प्रदेश उपाध्यक्ष एव जिला मुस्लिम कमेटी के सदर रियाजुद्दीन शेख, एव दारुलउलूम के जिम्मेदार मौलाना जाबिर ने दारूलउलूम में बच्चों और उलमा व खादिमों में तिरंगा झंडे बाटे ।
हाफिज उलेमाओं ओर दारुलउलूम में पड़ने वाले छात्रों के साथ सामाजिक लोगों को एक साथ लेकर मदरसा दारुलउलूम से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया अभियान में हर घर तिरंगे की मुहिम को कामयाब बनाने की अपील की ।
रियाजुद्दीन शेख ने कहा तिरंगा हमारे देश की शान है और इस मुहिम को मदरसा दारुलउलूम से शुरुआत की है जिसके बाद शहर के हर घर पर पहुचना है, ओर तिरंगा अभियान मुहिम में बढ़चढ़ कर हर घर पर तिरंगा फहराना मक़सद है शेख ने कहा देश की इस मुहिम में शासन प्रशासन के साथ हम ओर मुस्लिम समाज का सम्पूर्ण योगदान रहेगा ।
इस अवसर पर मौलाना जाबिर, मौलाना मक़सूद, मोलवी सिराज, क़ारी अज़ीज़, हाफिज मुश्ताक, हाजी रहिसुद्दीन शेख, अनीस खजांची, सैय्यद कमर अली, सिराज फूल वाले, सैय्यद सईद अली, बबलू मसीन, आसिम आदि मुख्यरूप से शामिल रहे ।
मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी