झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ 12 अगस्त 2022 आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा हवाई पट्टी गोपालपुरा में हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूकता तिरंगा रैली का आयोजन किया गया एवं अंकुर अभियान के अंतर्गत यहा पर वृक्षारोपण भी किया गया। यहां पर बडी संख्या में ग्रामीणजन जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ पूरे जोश के साथ उपस्थित थे मिश्रा ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया। यहां पर देश भक्ति के नारे लगाए गए। बारिश के बावजूद भी लोगो में खासा उत्साह था। हर और हरियाली के बीच तिरंगा लहरा रहा था।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे,अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन गर्ग,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश वर्मा, अनुसूचित जनजाति कार्यविभाग प्रशांत आर्या, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ सुश्री बबीता बामनिया, तहसीलदार झाबुआ आशिष राठौर एवं समस्त जिला अधिकारी, बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।