झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ, 03 अगस्त, 2022 आज प्रातः आई.जी. श्री राकेश गुप्ता के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा प्राप्त करने के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्टॉल का फिता काटकर उद्घाटन किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज क्रय किया। उद्वघाटन के समय देश भक्ति के नारे लगाकर ध्वज फहराया गया।
इस दौरान डी.आई.जी. श्री चन्द्रशेखर सोलंकी, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.एल.कुर्वे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल.एस.डोडिया, जिनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज क्रय किए गए एवं संकल्प लिया कि झाबुआ जिले में हर घर तिरंगा फहराने में सभी अधिकारी, कर्मचारी एक जुट होकर तिरंगामय झाबुआ को साकार करेंगे।