झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ, 01 अगस्त, 2022 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 01 अगस्त में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका परिषदों के आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन हेतु जारी समय-अनुसूची अनुसार जिला झाबुआ की नगर परिषद मेघनगर के आम निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न करवाई गई थी।
आदेश में पार्षद पद के प्रत्याशियों का प्रथम सम्मेलन आयोजित करने एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न कराए जाने हेतु पीठासीन अधिकारी अनिल भाना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर को नियुक्त किया गया है।
अतः पीठासीन अधिकारी अपने क्षेत्र की नगर परिषद में दिनांक 10 अगस्त 2022 को प्रत्याशियों को प्रथम सम्मेलन आयोजित करने तथा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। प्रथम सम्मेलन आयोजित करने के पूर्ण पार्षद पद के प्रत्याशियों को सम्मेलन की सूचना, स्थान, समय पर उपस्थित रहने हेतु लिखित अधिसूचना स्वयं पीठासीन अधिकारी अपने हस्ताक्षर एवं पद मुद्रा सहित जारी करेंगे। प्रत्येक पार्षद को अधिसूचना तामिल कराया जाकर प्राप्ति की अभिसूची कार्यालय में सुरक्षित रखी जावेगी। अधिसूचना का प्रकाशन नगर परिषद के सूचना पटल पर भी प्रसारित की जाकर स्थानीय दैनिक समचार पत्रों में सर्व साधारण को सूचित हो का प्रकाशन कराया जावेगा।