झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ | मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा में मैदानी स्तर पर जिलों में बड़ा फेरबदल जल्द कर सकती है। ये वह जिले हैं जहां पर पार्टी को भितरघात का सामना करना पड़ा और इस वजह से नगर निगम महापौर की सीट, जिला पंचायतों में व पार्षद हार गए, पार्टी ने जो जिले चिन्हित किए हैं उनमें मध्य प्रदेश के सिंगरौली, रीवा, सीधी, सतना, ग्वालियर, भिंड, कटनी, जबलपुर, अलीराजपुर, डिंडोरी, झाबुआ, रतलाम, अगर, शाजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, बालाघाट, रीवा और नर्मदा पुरम शामिल हैं. शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री स्थित आनंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस बात के संकेत दिए है कि पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले किसी भी पदाधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा। प्रदेश के नेतृत्व में जल्द ही अपने स्तर से एक टीम भेजकर चुनाव के दौरान जिला अध्यक्षों की हरकतों आम समस्त जानकारी जुटाएगा साथ ही पार्टी ने संकेत भी दिए हैं। कि जो इन जिला अध्यक्षों के बारे में 1 महीने में फैसला लिया जाएगा भाजपा खासतौर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर सिंगरौली, मुरैना और रीवा में आये चुनाव परिणाम को लेकर खासा नाराजगी जताई गई हैं।