डूंगला- बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने ग्राम पंचायत पीराना में ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय की टपकती छत की मरम्मत हेतु 75,000/- की राशि एवं दौलतपुरा से पीराना जाने वाले रास्ते पर ग्रेवल हेतु 1,75,000/- की राशि अपने मद से देने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक ललित ओस्तवाल का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व सरपंच श्यामलाल मीणा, उपसरपंच किशन सिंह मीणा, वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल पुष्करणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ तातेड, मंडल महामंत्री विजय सिंह ओस्तवाल, मोतीलाल ओस्तवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।