दिशा एक्सप्रेस से दिलीप गुर्जर की अपने गाँव की खबर
सितामऊ के पास गाँव सूर्यखेड़ा के कोग्रेस पार्टी उम्मीदवार लीलाबाई पति गोपाल गुर्जर
सरपंच पद संभालते ही अपने। गाव के विकास के कामों में भिड़ गए इस पंचायत में पहले भी पूर्व सरपंच की नाकामी की वजह से गाव का विकास धरा का धरा ही था ओर भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर भी था गाव वालों का कहना है की नए सरपंच ने पद ग्रहण करते ही विकास के कामों में रुचि दिखा दी पूरे गाँव में एक एसा रास्ता जहां पर बहुत ज़्यादा गड्डे हुआ थे उस रास्ते को अपने जेब के पेसे से मोहरम (कांक्रीट) डलवाया ताकि बारिश के मोसम में लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े उसकी बाद गाँव में जितनी भी नालियाँ थी उनको भी मज़दूरों से साफ़ सफ़ाई करवाई एसा सराहनीय काम किया गया
नए सरपंच गाव के लोगों में चर्चा का विषय बन गए है की अब जाकर गाव का विकास हो सकता है सभी लोगों ने धन्यवाद और आभार व्यक्त किया



























