झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले की रामा ब्लाक की स्कूलों मे अभी सभी स्कूलों मे कक्षा 3 से 5 और कक्षा 6 से 12 तक के समस्त बच्चों की खुन की व एनिमिया की जांच की जा रही है जो की बच्चों मे होने वाली एनिमिया की कमी होती है तो उस बच्चे के माता पिता से सम्पर्क कर उन बच्चों मे जो कमी आ रही है तो उसकी पूर्ति करने के लिए सरकार की और से उनको सरकार के द्वारा कार्ड जारी किया जायेगा और उनका इलाज भी किया जायेगा। जिससे की उन बच्चों मे किसी प्रकार से कमी ना हो और वाह सुरक्षित रहे। इसी को देखते हुए अभी जिले मे सभी स्कूलों में इसकी जांच की जा रही है।
यह जो पोटोस आपको दिखाई दे रहे है वाह रूपखेड़ा, उमरकोट, सदावा की स्कूलों के है जहा अभी इनका कार्य चल रहा है।