झाबुआ 15 जुलाई, 2022 आम निर्वाचन-2022 मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 90 के उपबंध के अनुसार एतद द्वारा यह अधिसूचित किया जाता है कि निम्नलिखित व्यक्ति जिला झाबुआ की जनपद पंचायत राणापुर के सदस्य के पद पर निर्वाचित हुए है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से भानु मचार रमण मचार निवासी ग्राम काकरादरा बड़ा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 से करण डामोर हरजी डामोर निवासी ग्राम लंबेला पोस्ट कुंदनपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती निर्मला भूरिया भानु भूरिया निवासी स्कूल फलिया ग्राम दोतड पोस्ट कुंदनपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 से श्रीमती खुशबू राकेश डामोर निवासी ग्राम भाण्डखेड़ा पोस्ट कुंदनपुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 से श्रीमती जोगड़ी महेश परमार निवासी ग्राम कंजावानी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीमती कविता हिन्दू सिंह मसानिया निवासी ग्राम समोई पोस्ट समोई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 से कालू सिंगाड रमला सिंगाड निवासी ग्राम बांल्दीमाल पोस्ट समोई, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 से श्रीमती देवा सिंह अतुल सिंह सिंगाड निवासी ग्राम जूना गांव पोस्ट अंधारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 से श्रीमती कमाभाव सिंह सिंगाड निवासी ग्राम सिमाला पलिया चोर मांडली निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 से श्रीमती संगीता राकेश सोलंकी निवासी ग्राम भूतखेड़ी पोस्ट बन,निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 से बुचा नाथिया निवासी ग्राम खोबरा फलिया पा डलवा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 से श्रीमती ममता डामोर अमर सिंह डामोर निवासी ग्राम तालाब फलिया धामणी कूका पोस्ट मातासुला, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 से श्रीमती पारी वादु डामोर निवासी ग्राम सजवानी बड़ी कोटवार फलिया पोस्ट रजला निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रीमती खेलू भाबोर लेहरु भाबोर निवासी ग्राम ढोल्यावढ़, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 से श्रीमती संतोषी निगवाल निवासी ग्राम डिग्गी पोस्ट रजला निर्वाचित हुए हैं।