झाबुआ जिला प्रामुख ब्यूरों चीफ चंद्रशेखर राठौर
मेघनगर मध्य प्रदेश पंचायत नियम 1995 के नियम 90 के उपबंद के अनुसार एतत द्वारा यह सुनिचित किया जाता है की निम्न लिखित व्यक्ती जिला झाबुआ की जनपद पंचायत मेघनगर के पद पर निर्वाचित हुए है।
चुनाव ब्रेक-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 7 से शांति राजेश डामोर 1690 मतों से विजय वार्ड क्रमांक 8 से सोनल जसवंत भाभर 1958 से विजय वार्ड 9 से रेखा निनामा 5662 मतों से हुई विजय। वार्ड क्रमांक 10 से कांग्रेस समर्थित श्रीमती रमिला कालू भूरिया निवासी बावड़ी पाल 5813 वोट से विजय , जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 11 की कांग्रेस प्रत्याशी ममता बहादुर हटीला निवासी सजेली 535 वोटों से विजय हुए है।