Uncategorized

न्यायालय परिसर एंव न्यायाधीश कालोनी से वृहद वृक्षारोपण अभियान का शूभांरभ किया है।

झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर

झाबुआ 12 जुलाई 2022 म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानूसार पेटलावद मे जिला एंव अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एवम अध्यक्ष तहसील विधिक सहायता मनोहरलाल जी पाटीदार के द्वारा न्यायाधीश कालोनी एंव न्यायालय परिसर से वृहद वृक्षारोपण अभियान का शूभारंभ किया गया। यह अभियान दिनांक11 जुलाई से 25 जुलाई तक विभिन्न स्थानो पर चलाया जायेगा। अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण हेतु स्थानीय प्रजाति के वृक्षों का ऐसे स्थानों पर रोपण करना जहां इन वृक्षों की उत्तरजीवितता सूनिश्चित की जा सके। इस हेतु एडीजे. महोदय पेटलावद द्वारा विधिक सेवा समिति के सदस्यों की बैठक आहूत कर सभी को वृक्षारोपण का विभागवार लक्ष्य सौंपा गया। इस अवसर पर अलग अलग विभागों के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमे मूख्य रूप से न्यायाधीश कनिष्ठ खंड श्रीमती रुचि पटेरिया अरोरा एवम चिराग अरोरा एवं सीईओ जनपद पेटलावद अमित व्यास, रेंजर पेटलावद ओमप्रकाश बिरला, आदि ने वृक्षारोपण किया। अगले लगभग 15 दिवस तक इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का क्रियान्वयन विधिक सहायता समिति के द्वारा जन सहसहयोग से किया जायेगा।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *