झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरों चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले की पेटलावद तेहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झाकनावदा केंद्र समीप दो नदियों केंद्र संगम स्थल ओर बाबा महाकाल के दरबार में 12 /7/22 को रात्रि मे भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे उज्जैन के गायक के द्वारा सुंदर भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी। ओर 13/7/22 को श्रृंगेश्वर धाम के महंत श्री श्री 1008 काशीगीरी जी महाराज के सानिध्य में गादीपति महंत श्री श्री 1008 रामेश्वर गिरी जी महाराज के आशीर्वाद से गुरु पूर्णिमा पर विशाल भंडारा दिनांक 13/7/22 को सम्पन किया जायेगा। अतः सभी धर्म प्रेमी जानता से निवेदन किया है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ जरूर ले।