रिपोर्ट – संजय व्यास दिशा एक्सप्रेस न्यूज़ |
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले मै मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुवासरा मै समस्त वार्डो में अभियान के अंतर्गत मतदातओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है । सुवासरा वार्ड क्रमांक 11 में अभियान की रैली निकाल घर घर जाकर आंगन वाडी कार्यकर्ता सिंधु बाला सोनी अरुणा निमा सहायिका संगीता वर्मा शकुंतला सोलंकी द्वारा सम्पर्क किया व वार्ड के मतदाता अभियान मै मौजूद रहे।