Crime NewsNews

थाना गांधीसागर पुलिस को मिली बड़ी सफलता |

स्विफ्ट डिजायर कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार |

आरोपी के कब्जे से 01 क्विंटल अवैध डोडाचूरा किमती 1,50,000/- रूपये व स्विफ्ट डिजायर कार  किमती 5,00,000/- रूपये किया जप्त।

संक्षिप्त विवरणः-  जिला मन्दसौर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये श्रीमान अनुराग सुजानिया (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा मादक पदार्थ तस्करों पर कठोर कार्यवाही के लिये चलाये जा रहे आपरेशन ‘प्रहार’ के अन्तर्गत निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 18.06.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं SDOP गरोठ श्री फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना गांधीसागर उनि लाखनसिंह राजपूत के निर्देशन में थाना गांधीसागर पुलिस को मिली सफलता। दिनांक 18.06.2022 को मुखबिर सूचना पर सउनि जितेन्द्र सिंह चौहान व टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए गांधीसागर-रावतभाटा रोड बैरियर पर आरोपी विशाल पिता मांगीलाल पांचबा (विश्ननोई) उम्र 20 साल नि0  ग्राम जाणियों की ढाणी रसीदा थाना डांगियावास जिला जोधपुर (राज0) के आधिपत्य वाली स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक आर0जे0 44 टीए 0999 में तस्करी कर ले जा रहे कुल 05 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 01 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करते हुए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा थाना गांधीसागर पर उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 50/2022 धारा 8/15 NDPS ACT का कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान आरोपी से अवैध मादक पदार्थ ङोङाचुरा के स्त्रोत्र के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा बताया कि उक्त अवैध डोडाचूरा धनराम विश्नोई नि0 ग्राम जालेली थाना डांगियावास जिला जोधपुर को देना था तथा धनराम विश्नोई ने मुझे रामपुरा पठार पर भेजा था जहां एक बिना नंबर की मो0सा0 पैशन-प्रो से एक व्यक्ति आया और मेरी कार लेकर चला गया तथा करीब 02-03 घंटे बाद उसमें डोडाचूरा भरकर कार मुझे लाकर दी। उस कार से मैं अवैध डोडाचूरा परिवहन कर रहा था कि गांधीसागर में पकडा गया। उक्त डोडाचूरा के संबंध में अन्य गहन पूछताछ हेतु व अन्य संलिप्त तस्करों की पतारसी हेतु आरोपी का 05 दिन का पी0आर0 भरकर मान0 न्यायालय पेश किया गया ।  अपराध सदर में  विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपीः- 1. विशाल पिता मांगीलाल पांचबा उम्र 20 साल नि0 जाणियों की ढाणी रसीदा जिला जोधपुर (राजस्थान) |
अन्य आरोपीः- 2. धनराम विश्नोई नि0 ग्राम जालेली थाना डांगियावास जिला जोधपुर (राजस्थान) |
जप्तशुदा मश्रुकाः-  01 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा किमती 1,50,000/- रूपये व स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक आर0जे0 44 टीए 0999 किमती 5,00,000/- रूपये |
सराहनीय कार्यः-  उक्त कार्यवाही में उनि लाखनसिंह राजपूत, थाना प्रभारी गांधीसागर, सउनि जितेन्द्र सिंह चौहान, आर 708 जतिन दीक्षित, आर0 552 राजकुमार, आर 918 राहुल गरासिया, आर 297 धनराज गुर्जर , आर चालक 798 गिरीराज दांगी, आर0 847 अनिल गुर्जर, आर0 667 तरूण मांढरे, आर0 561 विकास बौरासी, आर0 508 अनिल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा। 

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *