Crime NewsNews

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त मे |

 नारायणगढ पुलिस की सक्रियता से हुआ चौरी का पर्दा फाश चौरी गया मश्रुका बरामद एवं चोरी में इस्तेमाल मो.सा. जप्त 

· आरोपीयो व्दारा फरियादी के खेत के तीन लाख रुपये की घर से चौरी की थी एक अन्य आरोपी फरार |
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 14.06.2022 को आवेदक सुरजसिंह पिता भंवरसिंह जाति सौधिया राजपुत उम्र 42 साल निवासी तुर्किया व्दारा रिपोर्ट किया कि मैं दिनांक 27.05.2022 को भादवामात दर्शन के लिये गया था । दिन में मेरे घर के अन्दर घुस कर अज्ञात व्यक्तियो ने मेरी गेहु की पैटी में से एक सफेद रंग की थैली में कुछ मेरे कागजात व तीन लाख रुपये चोरी कर लिये है । जो मामला अपराध धारा 454,380 भादवी का पाया जाने से अपराध क्रमांक 200/22 धारा 454,380 भादवी का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

दोरान विवेचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्रसिंह सौलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संदीपसिंह मंगोलिया के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा प्रकरण को गंभिरता से लेते हुवे लगातार अज्ञात आरोपीयो की पतारसी करते संदेही रतनसिहं पिता किशोरसिंह बौराना सौधिया राजपुत उम्र 35 साल निवासी तुर्किया से पुछताछ की जो आरोपी ने जुर्म स्विकार किया तथा अपने साथियो उदयलाल पिता माधुलाल गुर्जर उम्र 50 साल निवासी चौथखेडी , गणपत पिता लक्ष्मीनारायण बावरी निवासी चौथखेडी के साथ मिलकर फरियादी के घर दिनांक 27.05.2022 को दिन में घर में घुसकर लोहे की अलमारी में लगा ताल तोड़कर नगदी तीन लाख रुपये व कागजात चोरी किये । आरोपी रतनसिंह की निशादेही से घटना में उसके हिस्से में आये एक लाख दस हजार रुपये जप्त किये तथा दुसरे आरोपी उदयलाल पिता माधुलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर पुछताछ कर आरोपी से उसके हिस्से में आये एक लाख दस हजार रुपये जप्त किये गये । व घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. जप्त की गई । आरोपी को आज दिनांक को मान. न्यायालय पेश किया जहाँ से आरोपीयो का जिला जेल मन्दसौर का वांरट बनने से जिला जेल मन्दसौर भेजा जावेगा ।

गिर. आरोपीः-
1 रतनसिहं पिता किशोरसिंह बौराना सौधिया राजपुत उम्र 35 साल निवासी तुर्कियाथाना नारायणगढ |

  1. उदयलाल पिता माधुलाल गुर्जर उम्र 50 साल निवासी चौथखेडी थाना नारायणगढ |
    फरार आरोपी :-
    1.गणपत पिता लक्ष्मीनारायण बावरी निवासी चौथखेडी
  2. पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संदीप सिंह मंगोलिया, उनि मनोज महाजन,सउनि विजेन्द्रसिंह, कार्य. प्र.आर 250 राजेश शर्मा , आर. 87 आशीष शुक्ला , आर. 486 लाखनसिंह, आर. 35 शिवलाल पाटीदार, आर. 658 देवेन्द्रसिंहकी सराहनिय भूमिका रही ।
Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *