गंज बासौदा,
15 साल से नहीं जीता कांग्रेस का नगर पालिका अध्यक्ष यह है पार्टियों के चर्चित उम्मीदवार |
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के साथ ही नगर पंचायत चुनावों का बिगुल भी बज गया है इस बार नगर पालिका अध्यक्ष पद अनारक्षित होने के साथ ही अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा होना है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के टिकटों को लेकर बड़े नेताओं में होड़ सी मची है दोनों पार्टियों के नेता सुरक्षित वार्ड से टिकट मांग रहे हैं गंजबासौदा में भाजपा के जिला अध्यक्ष और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दोनों ही रहते हैं इस कारण नगर पालिका चुनावों को जीतने के लिए भाजपा व कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की साख दांव पर लगी है दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता टिकटों को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं 7 साल बाद हो रहे नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशी चयन के बाद असंतोष का सामना दोनों पार्टियों को करना पड़ेगा पिछले चुनावों में भाजपा प्रत्याशी मधुलिका अग्रवाल ने कांग्रेस की सुनीता तिवारी को 6518 वोटों से हराया था 24 में से 9 वार्ड में भाजपा की जीत हुई थी तथा 11 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद चुने गए थे और चार निर्दलीय पार्षद भी चुने गए थे |