आज साफ हो सकती है नगर पालिका के 40 वार्डों के प्रत्याशियों के नामों की स्थिति |
नीमच। भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका के 40 ही वार्डों के प्रत्याशियों के नामों का चयन करने के लिए एक गुप्त बैठक बुलाई है। इस गुप्त बैठक में दावेदारी प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार सहित विधायकों, संगठन प्रभारी, चुनाव प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में ये बैठक चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी पदाधिकारियों ने सभी दावेदारों से अपने-अपने नामांकन दाखिल करने के लिए सभी दस्तावेज पूर्ण करने की बात भी कही है। पदाधिकारियों ने कहा कि दस्तावेजों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस बैठक में जिन नामों पर मुहर लगेगी उनके भाग्य का फैसला शाम को 5 बजे आयोजित होने वाली बैठक में लिया जाएगा। इस बैठक में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे और उम्मीदवार का चयन करेंगे। हर वार्ड से 2-2 नाम, पार्टी के लिए चुनौती बनेगा सिंधिया समर्थकों को सेट करना- भाजपा से नगरीय निकाय चुनाव में दावेदार करने के लिए प्रत्येक वार्ड से कम से कम 2-2 नाम सामने आए हैं। इन नामों में सिंधिया समर्थकों का नाम भी शामिल है। अब ऐसे में पार्टी के दिग्गज नेताओं के सामने इन नामों को सेट करना भी एक बड़ी चुनौती साबित होगा। क्योंकि एक वार्ड से एक ही व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। ऐसे में अन्य दावेदारों को मनाने में भी वरिष्ठ नेताओं को पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। 18 जून को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख, 16 जून को साफ होगी स्थिति- नगरीय निकाय निर्वाचन में नामांकन दाखिल करने की तारीख 18 जून तय की गई है। इस तारीख तक उम्मीदवार अपना नामांकन प्रस्तुत कर निर्वाचन आयोग के सामने पेश कर सकते हैं। इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा जिन नामों पर गुप्त बैठक में मंथन कर रही है उन नामों की अधिकृत सूची 16 जून को जारी हो सकती है।