Crime NewsNews

ममता महिला उत्थान फाउंडेशन” के नाम पर 10 हज़ार महिलाओं से करोड़ों रुपए की ठगी,आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ़्त में |

इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ़्त में आया ममता महिला उत्थान फाउंडेशन” के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी।

क्राइम ब्रांच इंदौर में आवेदक महिला समूह द्वारा ममता महिला फाउंडेशन के विरुद्ध धोखाधडी संबंधी शिकायत की थी जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल के निर्देशन में फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल से कराई गई और फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि महिला फरियादी को झूठ बोलकर झांसे में लेते हुए आरोपी अमित वर्मा ने फरियादी से संपर्क कर उन्हे ममता महिला उत्थान फाउंडेशन से जुड़कर उन्हें 20–20 महिलाओ को समूह में जोड़ने का बोलकर और उनसे 01–01 हजार रुपए लेने है और तीन माह तक सिलाई की ट्रेनिंग देना है उसके बदले में फरियादी को तीन महीने के 9000रू मिलेंगे और महिलाओ को ट्रेनिंग के बाद उनके द्वारा दिए गए 1,000रू भी वापस मिलेंगे और प्रमाण पत्र के साथ में संस्था द्वारा 1,000 रू अलग से दिए जाएंगे । फरियादी महिला आरोपी अमित के द्वारा दिए गए झूठे वादों में आकर इंदौर एवं मंडलेश्वर में 06 ग्रुप खुलवाकर 120 महिलाओं से 1,18,000 रू लेकर आरोपी ने संस्था के खाते में पैसे न डलवाते हुए निजी बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवाकर संबंधित महिलाओं को ट्रेनिंग के उपरांत पैसे वापस एवं अतिरिक्त पैसे दोनो ही राशि नहीं लौटाई गई और धोखाधडी की गई।
इसी तरह जिला धार की एक और अन्य महिला फरियादी जो 985/–रू देकर संस्था से जुड़ी थी और उनको आरोपी द्वारा बताया कि तीन माह तक सिलाई का कोर्स सीखना है प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपको 2,000/– रू दिए जाएंगे जो की फरियादी खाते में पैसे डालकर भरोसा जताया। आरोपी अमित वर्मा के द्वारा बोला गया की आपको अब स्टूडेंट की जगह स्वयं टीचर बनकर 20–20 लोगो को जोड़कर सेंटर खोलना है इस प्रकार शुरू में 06 सेंटर खोले सभी लोगो से 985 रू प्रत्येक से प्राप्त कर आरोपी अमित द्वारा बताए बैंक खाते में पैसे डालते गए। इसी प्रकार प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को भी टीचर बनाकर फरियादी को सुपरवाइजर पद देते हुए कुल 500 सेंटर खोले गए, जिनमे करीब 10 हजार महिलाओं से 98,50,000/–रू संस्था में नगद एवं आरोपियों द्वारा बताए निजी बैंक खातों में ट्रांसफर कर जो आज दिनांक तक संबंधित टीचर एवं स्टूडेंट को प्राप्त नहीं हुए । फरियादी द्वारा संस्था की साइट पर जाकर चेक करते संस्था का रजिस्ट्रेशन एवं संपर्क नंबर फर्जी होना पाया, इस प्रकार महिला फरियादी से लाखो रुपए की ठगी की गई जिसकी जांच की जा रही है।
जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते आरोपी (1).अमित वर्मा निवासी– श्रीजी वेली 303 बिचौली मर्दाना,जिला इंदौर को पकड़ा व पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि वह ”ममता महिला उत्थान फाउंडेशन” के रीजनल कॉर्डिनेटर पद पर पदस्थ आरोपी अमित वर्मा के निर्देशन में संचालित ऑफिस 202,ममता महिला फाउंडेशन, भक्तगढ़ टावर न्यू पलासिया इंदौर में होकर अपने स्टाफ के साथ मिलकर इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में कार्य किया जाता था, एवं प्रदेश के कई जिलों में इसी तरह धोखा धडी करके लोगो से पैसे फाउंडेशन के खातो की जगह निजी बैंक खातो में डलवाकर कई लोगो के साथ करोड़ो रूपए की धोखाधडी करना कबूला जिसकी जांच की जा रही है।
आरोपी अमित वर्मा के विरुद्ध थाना तुकोगंज में धारा 420, 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *