शामगढ पुलिस, रिपोर्ट – संजय व्यास
शामगढ पुलिस द्वारा पकड़ा गया अवैध मादक पदार्थ गांजा मय मारुती ओमनी वेन के शामगढ पुलिस द्वारा दों आरोपियों से मारुती ओमनी वेन में रखा कुल 12 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 120000 रुपये मय मारुती ओमनी वेन किमती 150000 के जप्त किया गया।
आरोपी रतनलाल पिता नाथूलाल मेहर व मनीष पिता मांगीलाल मेघवाल निवासी डोला जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ श्री शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शामगढ निरी कमलेश प्रजापति के कुशल निर्देशन में दिये गये दिशा निर्देशो से उनि रितेश नागर एवं टीम द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आकस्मिक वाहन चेकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा 12 किलोग्राम मय मारुती ओमनी वेन क्रमांक आरजे 20 यूए 8321 के जप्त किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 06.06.2022 को आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आकस्मिक वाहन चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए ढाबला गुर्जर रोड शामगढ पर पुलिस चेकिंग को देखकर अचानक भागने वाली सफेद रंग की मारुती ओमनी वेन क्रमांक आरजे 20 यूए 8321 को घेराबंदी कर रोक कर उसके अंदर खाद के कट्टे के अंदर प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में भरा कुल 12 किलोग्राम गांजा एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए विधिवत जप्त कर आरोपीगण आरोपी रतनलाल पिता नाथूलाल मेहर व मनीष पिता मांगीलाल मेघवाल निवासी डोला जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। उक्त घटना पर से थाना शामगढ पर उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्र. 191/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। अपराध में गांजे के स्त्रोत के संबंध में आरोपीगण से पूछताछ की जाकर अग्रिम विवेचना जारी है।
उक्त सराहनीय कार्य – निरी. कमलेश प्रजापति, उनि रितेश नागर, सउनि नरेन्द्र सिह पंवार, प्रआर सुरेन्द्र चैधरी, प्रआर घनश्याम, आर. रामकरण गुर्जर, आर. नितेश तिवारी, आर कौशलेन्द्र सिंह, आर देवेन्द्र सिंह, आर पवन पाटीदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।