रिपोर्ट – पंकज बैरागी
सुवासरा
सुवासरा( नि. प्र) – आजाद अतिथि शिक्षक संघ के मीडिया प्रमुख पंकज पांडे ने बताया की प्रांतीय आवाहन पर सम्पूर्ण मप्र के साथ आज जिला मुख्यालय मंदसोर कलेक्ट्रेट में सक्षम अधिकारी ओ.पी.वर्मा के हस्ते मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
स्कूल अतिथी शिक्षक अत्यंत अल्प व दैनिक मानदेय में विगत 15 वर्षों से सेवा दे रहे हैं एवं प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में बृद्धि कर रहे हैं।
लंबे समय से अपने उज्ज्बल भविष्य व नियमितीकरण की मांगों के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में भीषण संघर्ष कर रहे हैं।
बताया गया कि- लेकिन शिवराज भाजपा सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। वही अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ राजस्थान हरियाणा दिल्ली आदि राज्यों अतिथि शिक्षक जैसे कैडर के कर्मचारियों को सरकारों ने नियमित रोजगार प्रदान कर दिया है।
आज के ज्ञापन में मुख्यता विभागीय परीक्षा को लेकर एवं अन्य राज्यों की भांति अतिथि शिक्षकों के लिए नियम बनाकर नियमित करने की बात रखी गई है।
ज्ञापन सौपते समय प्रदेश महासचिव प्रवीण सिंह सेंगर, जिला अध्यक्ष महेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह सोलंकी, श्याम मेहर, सुवासरा ब्लॉक उपाध्यक्ष तूफान सिंह, मीडिया प्रमुख पंकज पांडे संजय चौहान मातृ शक्ति शबीना शाह, प्रतिभा मेडम सहित मातृ शक्ति व अतिथि शिक्षक उपस्थित थे |