मंदसौर। ग्राम मुंडलाफौजी में चार दिन पहले हुई एक युवक की मौत के मामले में सीतामऊ पुलिस ने मृतक के सगे भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया।
सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया कि, बीते सोमवार की है। जब मुंडला फौजी में जमीन बंटवारे की बात पर शंभुसिंह का उसके पुत्र जुझारसिंह राजपूत से विवाद हुआ था। विवाद के दौरान शंभु अपने पिता जुझारसिंह से मारपीट के बाद मौके से भाग रहा था, तभी उसका सगा छोटा भाई शेरसिंह आया और उसने स्टील के पाइप से शंभूसिंह के दाहिने कनपट्टी पर दे मारी।
घटना में 35 वर्षीय शंभुसिंह की गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की, तो यह खुलासा हुआ। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी सगे भाई 25 वर्षीय शेरसिंह पुत्र जुझारसिंह पंवार निवासी मुंडलाफौजी को हत्या की धारा 302 में गिरफ्तार किया।