- पुलिस थाना शामगढ की कार्यवाही- 06 घण्टे के अंदर चोरी गया ट्रक तथा चोरी गया माल मश्रुका शामगढ पुलिस ने जप्त कर आरोपियो को किया गिरफ्तार , आरोपियो से 10 लाख का मश्रुका किया जप्त , गाडी लोढ कराने वाले हम्मालो ने ही गाडी चोरी करने की बनाई थी योजना *
कार्य का विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा लूट, चोरी एवं सम्पत्ति संबंधी अपराधियो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया है , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारनेकर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसोर शहर श्री गौतम सोलंकी के निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन तथा एस डी ओ पी महोदय सीतामउ श्री शेरसिंह भूरिया के विशेष मार्गदर्शन मे अपराधियो पर लगातार नियंत्रण रखने हेतु निर्देश दिये जाकर अपराधियो पर निगरानी रखने एवं सतत कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।
थाना शामगढ पर आज दिनांक 25-05-2022 को फरियादी विनोद कुमार मुजावदीया पिता सत्यनारायण मुजावदीया के बताया कि मेने मेरे 407 ट्रक क्र MP17 G 1654 को अनाज का भरकर मेरे घर के सामने रखा था जिसमे करीब 60 बोरी अनाज रखा था जो कोई अज्ञात बदमाश ट्रक तथा उसमे रखा 60 बोरी अनाज चुराकर ले गया रिपोर्ट पर से थाना शामगढ पर तत्काल अपराध क्र 169/2022 धारा 379 भादवि का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय तथा एसडीओपी महोदय के द्वारा तत्काल टीम गठीत कर निर्देशित किया गया थाना प्रभारी शामगढ कमलेश प्रजापति के द्वारा उनि कपिल सोराष्टीय के नेतृत्व मे टीम रवाना की गई जो फरियादी से चर्चा की गई तथा संबंधित व्यक्ति से पुछताछ की गई जो संदहीयो से सख्ती से पुछताछ करते उन्होने वारदात करना स्वीकार किया जो आरोपी राहुल पिता मोहनलाल कीर उम्र 24 साल निवासी खेजडिया थाना सीतामउ तथा शाहनवाज उर्फ शानु पिता हमीद खान उम्र 24 साल निवासी खेजडिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया ट्रक तथा मक्षुका जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम –
1- राहुल पिता मोहनलाल कीर उम्र 24 साल निवासी खेजडिया थाना सीतामउ थाना सीतामउ
2- शाहनवाज उर्फ शानु पिता हमीद खान उम्र 24 साल निवासी खेजडिया थाना सीतामउ
फरार आरोपी –
जसवंत सिंह पिता किशोरसिंह उम्र 28 साल निवासी खेजडीया थाना सीतामउ
जप्त मक्षुका 01- ट्रक क्रमांक- MP17 G 1654 कीमती 7 लाख रुपये ।
02- 55 बोरी अनाज कीमती 3 लाख रुपये । कुल बरामदगी 10 लाख -/रूपये
सराहनीय कार्य-
थाना शामगढ की टीम – निरी. कमलेश प्रजापति, उनि कपिल सोराष्ट्रीय, उनि शैलेन्द्रसिंह कनेश, उ नि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा , उनि विकास गेहलोद, आर राकेश नागदा थाना सुवासरा , आर देवेन्द्रसिंह, आर रामकरण , आर कोशलेन्द, आर बनवारी राठोर थाना शामगढ का सराहनीय योगदान रहा।