Crime NewsNews

थाना गरोठ पुलिस द्वारा नकबजन चोर का किया पर्दाफाश, नकबजनी के कुल 02 आरोपी गिरफ्तार |

आरोपीयो के कब्जे से 1 एलईडी टीवी सेमसंग कंपनी की कीमती 21000 (ईक्कीस हजार) रू व 4000 रूपये नगदी बरामद कर जप्त किया ।

कार्य का विवरणः – श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं श्री फुलसिंह परस्ते, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत थाना गरोठ टीम द्वारा नकबजन चोरो का किया पर्दाफाश ।घटना का विरण इस प्रकार है कि दिंनाक 16-17.05.2022 की दरमयानी रात्री में अज्ञात आरोपीयो द्वारा प्रभूलाल माली निवासी बोलिया की दुकान के पीछे के गेट की कुण्डी तोडकर 1 एलईडी टीवी तथा गौदान में रखे करीबन 4000 रूपये नगदी चुराकर ले गये थे ।थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में उक्त चोरी के संबंध में माल मुल्जिम की धरपकड हेतु टीम गठित की गई जिसमें मुखबीर सूचना पर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना हुए जो चांदखेडी खुर्द रोड पर नदी के किनारे पहुँचे जंहा एक पेड के नीचे 2 व्यक्ति दिखाई दिये जो घेराबंदी कर दबीश दी गई तो उक्त दोनो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जो दोनो आरोपीयो को मौके पर से पकडा पूछताछ करते उक्त घटना दिनांक को दोनो आरोपीयो ने 1 एलईडी व नगदी 4050 चोरी करना कबुल किया । उक्त चोरी गया मश्रुका आरोपी द्वारकालाल के घर से नगदी 2000 रूपये ( 10 के 89 नोट, 20 के 33 नोट व 50 के 09 नोट)बरामद कर जप्त किया गया ।व आरोपी नरसिंह के घर से 1 एलईडी टीवी सेमसंग कंपनी की किमती 21 हजार रूपये व नगदी 2000 रूपये |
(10के 50 नोट, 20 के 20 नोट, 50 के 12 नोट व 500 का 1 नोट)

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम :- 1.द्वारकालाल पिता श्यामलाल बागरी उम्र 24 साल निवासी बागरी मोहल्ला बोलिया थाना गरोठ, जिला मन्दसौर |

  1. नरसिंह पिता रामलाल बागरी उम्र 45 साल निवासी हरिजन मोहल्ला बोलिया थाना गरोठ जिला मन्दसौर

जप्त मश्रुका :- 1 एलईडी टीवी सेमसंग कंपनी की कीमती 21000 (ईक्कीस हजार) रू व 4000 रूपये नगदी |
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बी0एस0 गोरे थाना प्रभारी गरोठ उनि0 अशोक कुमार शुक्ला,प्रआर0 393 रविन्द्रसिंह बैस आर. 599 अनिल यादव, आर.765 गौरव सिंह सिकरवार,आर. 737 रवि नैका व आर.499 अजयसिंह मेडा का सराहनीय योगदान रहा।

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *