Uncategorized

खरगोन पुलिस द्वारा विशेष ऑपरेशन “मुस्कान अभियान” के तहत 76 अवयस्क बालक/ बालिकाओ को खोज निकाल कर दसत्याब करने में पाई बड़ी सफलता |

पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

जिला खरगोन दिनांक 06.03.2024
खरगोन पुलिस द्वारा विशेष ऑपरेशन “मुस्कान अभियान” के तहत 76 अवयस्क बालक/ बालिकाओ को खोज निकाल कर दसत्याब करने में पाई बड़ी सफलता

• दसत्याबी प्रतिशत 59.80 के साथ प्रदेश मे पाया प्रथम स्थान
• देश के विभिन्न राज्यो से पुलिस टीम के द्वारा ढूंढकर लाया गया गुम हुआ बालक/बालिकाओं को
• 15 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक चलाया गया विशेष “मुस्कान अभियान”

मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए नाबालिक बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु विशेष “मुस्कान अभियान” दिनांक 15.01.24 से 28.02.24 तक चलाए जाने हेतु आदेशित किया गया था। । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन इंदौर श्री अनुराग के द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के उपरांत खरगोन जिले के समस्त थानों के नाबालिक बालक/ बालिकाओ के गुम होने संबंधी अपराधों की समीक्षा की गई व जल्द से जल्द नाबालिक बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया ।

उक्त आदेश एवं निर्देशों के पालन मे पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री तरुणेन्द्रसिंह बघेल व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नेतृत्व मे नाबालिक बालक/ बालिकाओ के गुम होने संबंधी अपराधों के विवेचना अधिकारीगणो की लगातार मीटिंग लेकर केस डायरी की समीक्षा कर गुम हुए बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु प्रयास किए गए ।
थानों की विशेष टीम द्वारा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों मे लगातार दस्तयाबी हेतु प्रयास किए । जिनके परिणामस्वरूप खरगोन जिले के विभिन्न थानों द्वारा कुल 76 नाबालिक बालक/बालिकाओ को सकुशल दसत्याब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।

       अभियान के पूर्व कुल 84 नाबालिक बालक / बालिकाओं की बरामदगी शेष थी । 15 जनवरी 2024 से 28 फरवरी 2024 तक कुल 43 गुम बालक / बालिकाओं के प्रकरण पंजीबद्ध किये गये । इस प्रकार कुल 127 बालक / बालिकाओं में से 76 नाबालिक बालक / बालिकाएं कुल 59.80 प्रतिशत की बरामदगी अभियान के दौरान की गई जो की प्रदेश मे सर्वाधिक है । 

नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जिला खरगोन, DSP महिला सुरक्षा शाखा खरगोन श्रीमति वर्षा सोलंकी, समस्त थाना प्रभारी, समस्त विवेचक/दसत्याबकर्ता, डीसीबी शाखा खरगोन सहित सायबर सेल द्वारा विशेष प्रयास किया गया है । बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रत्येक प्रकरण में 5-5 हजार रूपये के ईनाम उदघोषित किये गये विवेचना टीम को विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराये जाकर बरामदगी कराई गई । शेष गुम बालक / बालिकाओं की दस्तायाबी के प्रयास निरंतर जारी है ।

Join Khargone Police on these Social Media Platforms: –
Twitter Account – khargonepolice1
Facebook Page – policekhargone
Youtube – https://www.youtube.com/c/KhargonePolice
Instagram – khargone_police

OFFICIAL WEBSITE
https://khargone.mppolice.gov.in/

Disha Express Is A India's Best National News And Advertisement Network.

What's your reaction?

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *