विक्रम सिंह राजपूत की रिपोर्ट
दलौदा -14 फरवरी 2024 नव जागृति युवा खटीक समाज संगठन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरस्वती पूजन एवं महाराजा खटवांग की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ समाज के गणमान्य नागरिक बंधुओ, वरिष्ठ साथियों एवं माताओं , बहनों की उपस्थिति में महाआरती एवं सामूहिक स्वभोज के साथ मनाई गई । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, वरिष्ठ जनों का सम्मान एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया , जिसमें भूतपूर्व अध्यक्ष द्वारा नवीन अध्यक्ष श्री दिलीप चंदेल का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में आसपास गांव के स्वजातिय बंधु, माताओ एवं बच्चों ने सहभागिता की, इस अवसर पर श्री बाबूलाल चंदेल, राधेश्याम खिंचावत, किशोर सांवलिया, नागेश्वर चंदेल, मनसुख बोरीवाल, अनोखी लाल चंदेल, शांतिलाल चंदेल, मुकेश दायमा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्राचार्य महोदय जी. आर . सुहिल एवं आभार प्रदर्शन श्री किशोर चंदेल ने माना।