पंकज सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
खरगोन जिले के थाना मेनगांव दिनांक 31.01.24
किसान द्वारा सुखाने के लिए खेत पर रखी मिर्ची को चोरी करने वाली गैंग के सदस्य खरगोन पुलिस की गिरफ्त मे
• रात के अंधेरे मे किसान के खेत से चुराई गई थी 10-12 क्विंटल मिर्च
• चुराई गई मिर्ची को बेड़िया मिर्च मंडी मे बेचने की फिराक मे थे बदमाश
• मिर्ची बेच पाते उससे पहले ही गैंग के तीन सदस्य पुलिस गिरफ्त मे
• घटना मे प्रयुक्त पिकअप वाहन सहित चुराई गई मिर्च मे से 10 क्विंटल मिर्च पुलिस द्वारा जप्त
• जप्त वाहन क्र MP46G2241 सहित माल की कुल अनुमानित कीमत लगभग 600000/- रुपये
• गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी
अति. पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस महानिरीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री चन्द्रशेखर सोलंकी जी द्वारा जिला खरगोन में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना मेनगांव द्वारा किसान की बड़ी मात्र मे मिर्च चुराने वाली गैंग के आरोपियों को पकड़ने मे पाई सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 24.01.24 को पीड़ित किसान द्वारा थाना मेनगांव पर रिपोर्ट लिखाई की मे ग्राम अघावन रहता हूँ, खेती का काम करता हूँ। मैनें टेमला रोड स्थित खेत मे लाल मिर्ची सुखाने के लिये रखी थी। दिनांक 23.01.2024 को रात कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे खेत मे डली करीबन 10 से 12 क्विंटल लाल मिर्ची किमती करीबन 1,50,000 रूपये की चोरी करके ले गया है। फरियादी किसान की रिपोर्ट पर से थाना मेनगांव पर अपराध क्रमांक 30/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
किसान की मेहनत से लगाई गई मिर्ची को चुराने संबंधी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग खरगोन श्री रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मेनगांव दिनेश सोलंकी एवं प्रभारी चौकी जैतापूर उपनिरीक्षक सुदर्शन कुमार के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आसपास लोगों से चर्चा कर संदिग्धों के संबंध मे जानकारी जुटाई एवं संभावित सभी सीसीटीव्ही फूटेजों को देखा गया। इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया।
जिसके परिणामस्वरूप विश्वसनीय मुखबिर ने बताया की किसान के यहा चोरी करने वाले मिर्च को बेड़िया मंडी मे बेचने के लिए जाएंगे। उक्त सूचना पर से थाना मेनगांव से एक आरक्षक को सादावर्दी मे बेड़िया मिर्च मंडी भेजा गया एवं जरिए मोबाईल चौकी अहिरखेड़ा प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव को भी पता लगाने हेतु मिर्च मंडी भेजा गया। जहा मिर्च बेचने आए किसानों से बेचने के लिए लाई गई मिर्च व गाँव के संबंध पृथक-पृथक पुछा जा रहा था तो वही पास मे एक पिकअप मे मिर्च भरकर लाये तीन व्यक्ति पूछताछ मे हड़बड़ा कर भागने लगे जिन्हे चौकी अहिरखेड़ा फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा व पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना मेनगांव आए। तीनों संदिग्धों से पृथक-पृथक मनोवैज्ञानिक तरीके से मिर्च व गाड़ी के संबंध मे पूछा गया तो सभी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कबुल किया की हम लोगों ने ही दिनांक 23-24 जनवरी की दरमियानी रात मे ग्राम अघावन से मिर्च चुराई थी। गैंग मे कुल 07 सदस्य है जिन्होंने आपस मे चुराई हुई मिर्च को बाँट लिया जिसमे से हम तीन लोग मिर्च को बेचने के लिए बेड़िया मिर्च मंडी मे आए थे।
पुलिस कार्यवाही
आरोपियों से किसान की चुराई हुई मिर्च मे से 10 क्विंटल मिर्च को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया व आरोपियों को पृथक से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया जावेगा जिसमे आरोपियों से गैंग के अन्य सदस्य व जिले मे की गई अन्य घटनाओ की जानकारी एकत्रित की जावेगी तथा फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे है। गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकार्ड को भी संबंधित थानों से निकलवाया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
- दिनेश पिता प्रेमसिंग निगवाले जाति बारेला उम्र 25 साल निवासी निगवाले फल्या आमझिरी थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बडवानी,
- रामदास पिता साईबा चौहान जाति भील उम्र 42 साल निवासी अम्बापुरा सांगवी थाना ऊन जिला खरगोन,
- सुनिल पिता ध्यानसिंग वास्कले जाति भील उम्र 22 साल निवासी धावडी थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बडवानी
फरार आरोपी - सुरेश पिता गोरेलाल वासकले नि ग्रा धावड़ी जिला बड़वानी
- अमित नि ग्रा सिलोटिया थाना बरुड
- भाईला नि ग्रा सिलोटिया थाना बरुड
- अनिल नि ग्रा सिलोटिया थाना बरुड
पुलिस टीम
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री रोहित लखारे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मेनगांव निरीक्षक श्री दिनेश सोलंकी एवं चौकी जेतापूर प्रभारी श्री सुदर्शन कुमार, उनि एन एस मंडलोई, उनि रीना इक्का, उनि धर्मेन्द्र यादव (प्रभारी अहिरखेड़ा), सउनि अनिल तिवारी, प्रआर मुकेश पटेल, प्रआर किशोर पाटीदार, प्रआर पदम, प्रआर लोकेश वासकले, प्रआर मोहन मेडा, आर तँवर, आर मोतीलाल, आर प्रशांत एवं सायबर से प्रआर आशीष, आर अभिलाष, आर सचिन, आर मगन, आर विजेंदर, आर सोनू का विशेष योगदान रहा ।
Join Khargone Police on these Social Media Platforms: –
Twitter Account – khargonepolice1
Facebook Page – policekhargone
Youtube – https://www.youtube.com/c/KhargonePolice
Instagram – khargone_police
OFFICIAL WEBSITE
https://khargone.mppolice.gov.in/