कोंन से वार्ड मे कितने सदस्य है पूर्ण जानकारी के अनुसार।
झाबुआ जिला प्रमुख ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर राठौर
झाबुआ जिले मे नगर पालिका के चुनाव का माहौल गरमाया चुनावी मैदान मे 62 अभ्यार्थी अपनायेंगे अपनी किस्मत देखते हे किसको मिलेगी जीत कि खुशी ओर किसको सामना करना पड़ेगा अपनी हर का। झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा को आज नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में नगरपालिका झाबुआ में नाम निर्देशन पत्रों की जांच मे आज 15 सितम्बर को अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारिख को 55 आवेदन वापस लेने हेतु प्राप्त हुए है।
नगरपालिका झाबुआ में कुल 117 आवेदन भरे गए थे। जिसमें आज 55 आवेदन वापस हुए है। शेष 62 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। वार्ड क्रमांक 01 मे 07 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 02 आवेदन वापस हुए। शेष 05 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 02 मे 08 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 04 आवेदन वापस हुए। शेष 04 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 03 मे 10 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 03 आवेदन वापस हुए। शेष 07 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 04 मे 06 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 03 आवेदन वापस हुए। शेष 03 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 05 मे 03 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 00 आवेदन वापस हुए। शेष 03 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 06 मे 08 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 05 आवेदन वापस हुए। शेष 03 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 07 मे 05 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 01 आवेदन वापस हुए। शेष 04 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 08 मे 08 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 06 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 09 मे 06 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 04 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 10 मे 09 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 04 आवेदन वापस हुए। शेष 05 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 11 मे 08 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 04 आवेदन वापस हुए। शेष 04 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 12 मे 02 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 00 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 13 मे 10 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 08 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 14 मे 03 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 01 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 15 मे 03 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 00 आवेदन वापस हुए। शेष 03 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 16 मे 07 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 01 आवेदन वापस हुए। शेष 06 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 17 मे 05 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 02 आवेदन वापस हुए। शेष 03 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे। वार्ड क्रमांक 18 मे 09 आवेदन भरे गए थे। जिसमें से 07 आवेदन वापस हुए। शेष 02 अभ्यर्थी चुनाव लडेंगे।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा एवं एसडीएम झाबुआ एल.एन.गर्ग उपस्थित थे।